Video सूअर के बच्चे की मां नहीं थी मौजूद, भूखे बच्चे को गाय ने पिलाया अपना दूध

भीलवाड़ा समाचार (सीताराम तेली) बहुसंस्कृति वाले हमारे भारत देश में गाय को एक जानवर का नहीं अपितु एक माता का दर्जा प्राप्त है। गाय को उसी तरह पूजा जाता है जैसे किसी देवी या देवता को! इसके पीछे की कई वजह हैं, गाय के दूध के पोषण के अलावा भी इसके कई सारे कारण हैं गाय में मानवीय भावनाएं होती हैं और आत्मा के विकास की प्रक्रिया में यह इंसानों के करीब है। गाय के अंदर की कुछ ऐसी ही मानवीय संवेदनाएं इन तस्वीरों में झलक रही हैं! दरअसल दूसरे जानवरों और एक इंसान के बच्चे को दूध पिलाती कुछ गायों की तस्वीरें पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, इससे पहले भी जानवरों में बंदर, सुअर, कुत्ते और कुत्ते के बच्चे तक गाय का दूध पीते दिखाई दिए हैं।ऐसा ही एक और गाय और सूअर के दुधमुए बच्चे की तस्वीर और वीडियो भीलवाड़ा समाचार के सहयोगी सीताराम तेली ने कैमरे में कैद किया है। जिसमें आप साफतौर पर देख सकते हैं कि सूअर का एक बच्चा गाय का दूध पी रहा है और गाय भी उसे अपने बच्चे की तरह ही दूध पिला रही है। यह वीडियो जिले के कोटड़ी कस्बे के बस स्टैंड से लिया गया है ! गाय का यह प्रेम हमें इस बात की अनुभूति कराता है कि जब एक जानवर भेदभाव नहीं करता तो हम इंसान इस भेदभाव को क्यों नहीं तत्याग सकते? भीलवाड़ा समाचार के लिए कोटड़ी से सीताराम तेली की रिपोर्ट