Video सरकारी विद्यालय है गुणों की ख़ान ,कविता ने आमजन को किया प्रभावित

भीलवाड़ा समाचार @ इन दिनों सरकारी विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है ,सरकारी विद्यालय में बच्चो का अधिकतम प्रवेश करवाने के लिए विद्यालयों द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहता जी का खेड़ा के संस्था प्रधान मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अध्यापक नवीन कुमार बाबेल द्वारा रचित कविता आइए आइए ,सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाईए ,सरकारी विद्यालय है गुणों की खान ,ये है वरदान ,अभिभावकों को सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश कराने हेतु प्रेरित कर रही है । कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्र दिनेश तेली ने हाल ही आयोजित सामुदायिक बाल सभा में कविता का वाचन किया ,बाल सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगो ने कविता की भुरी भुरी प्रशंसा की । ज्ञात रहे सभा में कक्षा 10 में 89.50 प्रतिशत लाने वाले छात्र सोहन धाकड़ सहित 19 विद्यार्थियों को श्रेष्ठ अंक लाने पर सम्मानित भी किया गया । समारोह के अध्यक्ष् उपसरपंच कालू सिंह चौहान व मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष शंकर लाल धाकड़ थे ।मंच संचालन गोपाल लाल जोशी ने किया ।