IMCC INDIA भीलवाड़ा द्वारा हरणी महादेव मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राजेन्द्र

भीलवाड़ा समाचार राजकुमार गोयल अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा के  पूर्व जिलाध्यक्ष  सुशील दरक के बड़े भाई  राजेन्द्र दरक का 28 सितम्बर 2024 शनिवार को स्वर्गवास हो जाने पर 30 सितम्बर ‌सोमवार को उनकी पुण्य स्मृति में क्लब की राजस्थान प्रदेश शाखा द्वारा श्रृद्धांजली सभा आयोजित कर उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित की गई !
क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी ने भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए बताया कि भीलवाड़ा के नगर सेठ के नाम से विख्यात स्वर्गीय भंवर लाल दरक के सुपुत्र तथा  ओमप्रकाश दरक , सागर दरक ,सुशील दरक व सुभाष दरक के बड़े भाई स्वर्गीय  राजेन्द्र  दरक  बहुत ही सेवा भावी और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के साथ-साथ भीलवाड़ा के प्रसिद्ध ख्यातनाम प्रोपर्टी व्यवसायी भी थे ! वे भीलवाड़ा के ऐतिहासिक और राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात प्रसिद्ध हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी थे ,उनके निधन पर भीलवाड़ा के धार्मिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई ! इस अवसर पर क्लब द्वारा गायों के चारे हेतु एक माह की आर्थिक सहयोग राशि भी भेंट की गई ! 
क्लब के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष श्रीमती डॉ चेतना सुनील जागेटिया एवं भीलवाड़ा जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव एवं आनन्द धाम हवेली मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सुमन राजेन्द्र बाहेती एवं अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी अपनी श्रृद्धांजली अर्पित की ! स्वर्गीय राजेन्द्र  दरक के परम स्नेही मित्र और बचपन के साथी प्रहलाद राय गट्टानी ने बताया कि दोस्तों में राजू सेठ के नाम से विख्यात उनका व्यक्तित्व बहुत प्रभावी और सेवाभावी था उनके बीस से अधिक दोस्तों का‌ ग्रुप  लगभग चालीस सालों से हरणी महादेव शिव मन्दिर में पूरे सावन पूजा अर्चना करते थे !