Bhilwara फिर मुस्कुराएगा भीलवाड़ा ,कोरोना फाइटर्स को ट्रिब्यूट शानदार गीत आप भी देखे

 भीलवाड़ा समाचार (रोहित सोनी) कोरोनावायरस (Coronavirus) एक ऐसी बीमारी जिसने पूरे विश्व में जबरदस्त घमासान मचा रखा है. बीमारी कितनी खौफनाक है इसका अंदाजा WHO की उस गाइडलाइन से लगाया जा सकता है जिसमें इस बीमारी की आक्रामकता देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी का दर्जा दे दिया है. भारत के पहले कोरोना हॉटस्पॉट से रोल मॉडल की यात्रा करने वाले भीलवाड़ा के एक युवा फोटोग्राफर द्वारा निर्मित वीडियो खूब सराहा जा रहा है ! यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हुए इस वीडियो  में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले लोगो को दिखाया गया है ! इस वीडियो में हर उम्र व कार्यक्षेत्र के लोग फिर मुस्कुराएगा भीलवाड़ा गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं. ! भीलवाड़ा के नेशनल अवार्ड विजेता फोटोग्राफर पप्पी सोनी ने सिम्पनी रिकॉर्डिंग स्टूडियो के साथ मिलकर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ,पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताख़ खान ,एमजी अधीक्षक अरुण गॉड ,मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष राजन नन्दा ,सहित हजारो की संख्या में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे उन अधिकारियों व कर्मचारियों सहित समाजसेवी संस्था ,पत्रकारों व सफाईकर्मीयो को ट्रिब्यूट किया है !पप्पी सोनी का मानना है कि लोग यदि एकता व सयंम रखे तो खौफनाक से खौफनाक बीमारी के पांव हिलाए जा सकते हैं.!भीलवाड़ा में कोरोना ने जिस प्रकार पाव पसारे ओर पूरे जिले ने उसका एक साथ मिलकर मुकाबला किया परन्तु ध्यान रहे कि जिस हिसाब देश व राज्य के कई हिस्सों से एक के बाद एक लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बरें आ रही हैं हालात विचलित करने वाले हैं. चूंकि बीमारी की कोई दवा अभी बाज़ार में नहीं आई है इसलिए परिस्थितियां कुछ ज्यादा ही जटिल मालूम देती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में लोगो को घर मे ही रहना होगा तभी हम सुरक्षित रह सकेंगे ! Bhilwara samachar