2100 युवतियों ने ली कटार दीक्षा, साध्वी सरस्वती ने दिया आत्मरक्षा का संदेश

भीलवाड़ा समाचार 
ककरोलिया माफी ( बलराम वैष्णव ) :- 1 अक्टूबर भीलवाड़ा में दुर्गा शक्ति अखाड़े के आठवें स्थापना दिवस पर हजारों युवतियों ने शौर्य संचालन निकाला। साध्वी सरस्वती ने 21 सौ युवतियों को कटार दीक्षा दी। उन्होंने बेटियों से विधर्मियों के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया। शहर के मुख्य चौराहों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर इन युवतियों का स्वागत किया ।

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में दुर्गा शक्ति

अखाड़े ने मंगलवार को अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर हजारों युवतियों ने शौर्य संचलन में हिस्सा लिया और 2100 युवतियों ने साध्वी सरस्वती से कटार दीक्षा ली। साध्वी सरस्वती ने युवतियों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे खुद को सशक्त बनाएं ।।