हाजीवास में भागवत कथा पूर्णाहुति की भभूति का किया विसर्जन

भीलवाड़ा समाचार‌ 
कोटड़ी  क्षेत्र के गहुली ग्राम पंचायत के हाजीवास गांव में संपन्न हुई भागवत कथा पूर्णाहुति की भभूति को आज गाजे-बाजे के साथ बनास नदी के संगम में विसर्जन किया गया । ग्रामीणों गोविंद सिंह ने बताया कि 21 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित हुई सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति पर 24 जोड़ों के द्वारा हवन कुंड में आहुतियां लगाई गई, हवन कुंड की भभूति को आज चारभुजा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ गांव में भ्रमण करने के बाद पास से गुजर रही बनास नदी के संगम में विसर्जन किया गया ।