स्वच्छ भारत मिशन पखवाड़ा में पंचायत समिति कोटड़ी ने मारी बाजी

उत्कृष्ट पंचायत जावल सरपंच चौधरी सम्मानित
भीलवाड़ा समाचार। राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।
पंचायत समिति में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान में विभिन्न गतिविधियों के तहत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया कि पंचायत समिति कोटडी में टीम भावना के तहत जन कल्याण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है एवं कमजोर क्षेत्रों को पहचान की जा रही है एवं उनके उन्नयन के लिए सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है। वहीं विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया की भीलवाड़ा जिला परिषद राज्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र भान सिंह भाटी की राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जयपुर में सम्मानित किया गया और पंचायत समिति कोटड़ी में उत्कृष्ट सरपंच ग्राम पंचायत जावल के अंबेश चौधरी, उत्कृष्ट ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुंदर पारीक ग्राम पंचायत बडला तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान की उत्कृष्ट कार्यकुशलता के लिए पंचायत समिति कोटडी को दूसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होने बताया की पंचायत समिति को 27 हजार का लक्ष्य आवंटित किया गया जिसके विरुद्ध 47 हजार पौधे लगाकर कीर्तिमान किया गया। प्रधान करण सिंह बेलवा ने उत्कृष्टता हांसिल करने वाले विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत, विकास अधिकारी का आभार जताया तथा आगे भी लक्ष्यों को पूरा कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर पंहुचाने में उत्कृष्टता हांसिल करने को कहा।