स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर को मिलेंगे दो डस्टबिन

जहाजपुर (आज़ाद नेब) स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका द्वारा घर घर में दो डस्टबिन का वितरण अगले सप्ताह में किया जाएगा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जहाजपुर को स्वच्छ रखने के लिए हर घर में गीला कचरा एवं सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए हर घर में दो डस्टबिन नगर पालिका द्वारा अगले सप्ताह में वितरण किए जाएंगे। सिंह ने बताया कि गीला कचरा एकत्रित करने के लिए हरे रंग का डस्टबिन दिया जाएगा जिसमें सब्जियों फलों के छिलके, बचा हुआ खाना, चाय पत्ती, दूध, तरल उत्पाद, अंडे के छिलके, चिकन मछली की हड्डियां, सड़े फल व सब्जियां डालने के उपयोग में लिया जाएगा। साथ ही सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए नीले रंग का डस्टबिन उपयोग में ले जिसमें लकड़ी का बुरा, रबड़, कपड़ा, चमड़ा, पर्स, बैग, लोहा काच अन्य धातु, प्लास्टिक कप बोतल, पॉलिथीन, न्यूज़पेपर, नारियल के छिलके डालने के लिए उपयोग में ले। इसके साथ ही उन्होंने एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि पालिका वाहन में कचरा नहीं डालने अथवा नाले या नाली में कचरा डालने पर नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा।