समग्र हिन्दू समाज व पिताम्बर श्याम न्याय यात्रा व महापडाव आज

भीलवाड़ा समाचार‌ विजय पाराशर 
जहाजपुर जलझूलनी एकादशी के पिताम्बर श्याम के
बैवाण पर हुई पथ्थर बाजी की घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारीयो व समग्र हिंदू समाज के बीच में हुई वार्ता के बाद मांग पूरी नही होने से नाराज समग्र हिंदू समाज व ठाकुर श्री पीतांबर श्याम न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज 11 बजे जहाजपुर बस स्टेण्ड पर महा पडाव किया जायेगा|

इसको लेकर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है महापडाव के चलते पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भारी मात्रा में नगर में तैनात किया है| वही समिति के कार्यक्रताओ ने महापडाव मे शामिल होने वाले लोगो के लिए कल दिन से ही एक लाख भोजन के पैकेट तैयार करने लगे हुए है|


जहाजपुर हिन्दू संगठनों के आव्हान पर जहाजपुर पूरी तरह से बंद है वही महापडाव को लेकर नगर मे 400 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किये है| पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है  11 बजे से बस स्टेंड पर होगा|वही को लेकर महापड़ाव चाय पानी और सब्जी की दुकानें भी बंद मेडिकल स्टोर भी बंद है|