वकीलो ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार

राशमी । (कैलाशचन्द्र सेरसिया) बार एसोसिएशन राशमी ने प्रतापगढ जिले के अधिवक्ताओं के समर्थन में शनिवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया । एसोसिएशन अध्यक्ष जोगेन्द्र दन्तुलिया के नेतृत्व में स्थानीय अधिवक्ताओं ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जफर अहमद कुर्रेशी को न्यायिक कार्य बहिष्कार अपने का ज्ञापन सौंपा । अधिवक्ताओं ने बताया कि प्रतापगढ जिला एवं सेशन न्यायालय के प्रस्तावित नवीन भवन के निर्माण के दौरान प्रतापगढ़ पुलिस के द्वारा जबरन निर्माण कार्य रूकवाया जाकर जे0सी0बी0 जब्त कर मजदूरों को बन्द करने व अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार करने पर प्रतापगढ जिले के सभी अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर आन्दोलन किया जा रहा है । न्यायहित में किए जाने वाले एवं न्यायिक भवन के निर्माण में जो बाधा पुलिस द्वारा उत्पन्न की गई उसके विरोध में राशमी बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य नही करने का निर्णय लिया । इस अवसर पर भैरूलाल अहिर, गोवर्धनसिंह गिलुण्डिया, पुस्केन्द्रसिंह चौहान,रोशनलाल शर्मा,विनोद आचार्य,मनोहरगिरी गोस्वामी,कैलाशचन्द्र रेगर सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे ।