लुहारिया के विद्यालयों में वेस्ट -टू- बेस्ट प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा समाचार (लुहारिया) जगदीश चन्द्र 01अक्टूबर।
मांडल उपखंड की लुहारिया पंचायत के विद्यालयों में हुआ वेस्ट -टू-बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन। लुहारिया कार्यवाहक PEEO सुरेश चन्द्र ढ़ोली ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश से स्वच्छता ही सेवा -2024 अभियान के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में घर, विद्यालय परिक्षेत्र के आसपास एवं परिक्षेत्र में उपलब्ध वेस्ट सामग्री से रचनात्मक सामग्री के निर्माण हेतु 30 सितंबर तक पूर्ण तैयारी कर 
आज दिनांक 01अक्टूबर को वेस्ट -टू-बेस्ट कार्यक्रम का वृहत स्तर पर विद्यालयों (रा.उ.मा.वि.लुहारिया,ठोकरिया खेड़ा, महात्मा गांधी विद्यालय, रामगढ़, वार्ड नं 4व5)में प्रदर्शनी लगवाई गई। जिसमें विद्यालय के बच्चों व स्टॉफ का पूरा सहयोग रहा।