रामलीला मैदान को किया स्वच्छ

भीलवाड़ा समाचार राजकुमार गोयल लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में आज भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, नगर निगम के महापौर राकेश पाठक, कोरपोरेटर लव कुमार जोशी, ने स्वच्छता की शपत दिलाई और सब को कहा कि हमे भी पांच लोगो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए , लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की लाडो ने सुबह स्वच्छता कार्य करने के उपरांत शाम को आजाद चौक क्षेत्र में लोगो को नगर निगम के महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में स्थानीय लोग को  गंदगी ना फैलाए इसके लिए जागरूक किया इसके बाद  सायंकाल मे लाडो द्वारा प्रातः किए स्वच्छता कार्य के लिए सभी दुकानदारों को महापौर राकेश पाठक के सफाई एवम आजाद चौक में कचरा नहीं फैलाने का रैली के माध्यम से संदेश दिया। भविष्य मे कचरा आजाद चौक में कचरा नही फैलाने का आग्रह किया, कल्पेश चौधरी, गौतम, मुस्कान ,कविता, प्रियांसी, पायल साहू,पायल,सेन, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे