हुरड़ा ब्लॉक के 68 वीं साहित्यिक, सांस्कृतिक, जिमनास्टिक एवं एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाड़ा समाचार‌ 
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  ब्लॉक हुरडा के 68 वीं साहित्यिक, सांस्कृतिक, जिमनास्टिक एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति द स्कूल एंड हॉस्टल  में हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच  शायरी देवी जाट व अध्यक्षता  गजराज जाट एवं अति विशिष्ट अतिथि  भोलाराम जाट, समाजसेवी व भामाशाह  कालूराम भंम्बी ,शिक्षाविद  सत्येंद्र गर्ग, गोपाल लाल सर्वा , कन्हैयालाल सर्व तथा संस्था प्रधान  सुनीता सर्वा व संस्था निदेशक दयाचंद सर्वा के सानिध्य में हुआ । उक्त प्रतियोगिता में  हुरडा ब्लॉक के 11 केन्द्रो के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पारितोषिक दिया गया । प्रतियोगिता  के व्यवस्थार्थ राजेंद्र माहेश्वरी, मनोज आसोपा ,रामसुख रेगर, गोपाल लाल टेलर, प्रमोद बेरवा अध्यापकों को लगाया गया एवं निर्णायक मंडल में मुख्य तकनीकी सलाहकार  माणकचंद मेवाड़ा एवं निर्णायकगण शिव सिंह राठौड़ ,कैलाश चंद्र व्यास, सुनील लड्ढा, धनराज भांबी, अनुपम मेहता, गुलाबचंद तिवारी, किशन सिंह ,चिरंजी लाल, महावीर जाट, सिराजुद्दीन, विनीता भील एवं प्रवीण सक्सेना उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णय के लिए 12  निर्णायकों की टीम लगाई गई  कुल 25 प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । अंत में संस्था प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया |