राज्य स्तरीय हैंड बाल प्रतियोगिता में यशस्वी सुवालका ने बढ़ाया भीलवाडा का मान।

भीलवाड़ा समाचार‌ 
राजस्थान के करौली जिले में श्रीमहावीरजी कस्बे में  आयोजित राज्य स्तरीय 14 वर्षीय छात्रा हैंड बाल प्रतियोगिता में भीलवाडा के यशस्वी सुवालका ने भीलवाडा का मान बढ़ाया । कैलाश सुवालका ने बताया कि उनकी दोहिती यशस्वी सुवालका ने भीलवाड़ा  जिले की 14 वर्षीय टीम में राज्यस्तरीय हैंड बाल प्रतियोगिता में भाग लिया । फाइनल में भीलवाडा टीम ने सीकर टीम को हराकर जीत दर्ज की । प्रथम रही गोल्ड मेडलिस्ट विनायक विद्यापीठ भूणास  की छात्रा यशस्वी ने जीत हासिल कर भीलवाड़ा जिले का राज्य स्तर पर मान बढ़ाया।