मोहनपुरा व गेणोली पंचायत पर ग्रामसभा

भीलवाड़ा समाचार महावीर सेन 
मांडलगढ़ के ग्राम पंचायत मोहन पुरा व गेणोली में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मोहन पुरा सरपंच रामस्वरूप तेली की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई सभी पांचों ने गांव  समस्या ओर विकास के प्रस्ताव रखे ग्राम सभा में मनरेगा वार्षिक कार्य की योजना 2025 ,2026 कार्य का अनूमोदन किया गया जिसमें चारागाह विकास कार्य एवं आजीविका संबंधित कार्य का उद्बोधन दिया किया गया ग्राम सभा से पहले की गई 
वार्ड सभा कार्य उद्बोधन किया गया  एवं  गेणोली  ग्राम विकास अधिकारी , भैरू लाल धाकड़ ने बताया है कि ग्राम सभा के प्रस्ताव लिए  सफाई पानी व्यवस्था को लेकर ,विकास कार्य पर , चर्चा की गई   सामाजिक कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थिति थे