मांडल रास्ता पहुँचने के दौरान स्कूली बच्चे के साथ मारपीट तथा स्कूली बेग ले भाग

भीलवाड़ा समाचार(मुकेश चौधरी) मांडल स्कूल जा रहे बच्चे से रास्ता पूछने के बहाने बच्चे से मारपीट की तथा स्कूल बैग ले भागे । पिता ने थाने में रिपोर्ट में बताया गया कि भेरू पिता राम दास वैष्णव निवासी बावड़ी मांडल थाने में मुकदमा दर्ज कराया । जिसमें बताया कि उनका पुत्र साँवर वैष्णव रोजाना की तरह सुबह 8:15 बजे न्यू केशव स्कूल बावड़ी मैं अध्ययन करने अपना स्कूल बैग और टिफिन लेकर घर से रवाना हुआ । रास्ते में गांव के बाईपास के पास तक पहुंचा ही था कि दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे । जिन्होंने मेरे पुत्र को रोक रास्ता पूछने के बहाने पास बुलाया तथा उसके साथ मारपीट कर उसका स्कूल बैग छीन कर भाग गए । जिससे मेरा पुत्र डरा सहमा घर पर आया और घटना के कारण स्कूल नहीं जा पाया ।