मांडलगढ़ में सर्किल हाउस पर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया

भीलवाड़ा समाचार महावीर सेन 
मांडलगढ़  बाईपास  चौराहा नेशनल हाईवे 758 सड़क मार्ग पर आज बुधवार शाम 7 :00 बजे श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ मंदिर में स्थापना होगी जिसको लेकर के जा रही 52 फीट ऊंची की त्रिशूल का जगह जगह मांडलगढ़ सर्किल हाउस पर स्वागत  किया गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन माला पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर  व्यापार मंडल के अध्यक्ष  नीरज जोशी , मानसिंह मूंदड़ा , पार्षद पवनेश ओसवाल , ओम प्रकाश विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं सहित  बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे हैं