भीलवाड़ा में सेन समाज का प्रदर्शन

भीलवाड़ा समाचार राजकुमार गोयल सरस डेयरी चित्तौड़गढ़,टोंक जिले के सरस डेयरी के एमडी सुरेश कुमार सेन के साथ हुए जानलेवा हमले के अपराधियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में आज समस्त सेन समाज भीलवाड़ा ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एडीएम सिटी वंदना खोरवाल को ज्ञापन दिया समस्त सेन समाज भीलवाड़ा जिले से एकत्रित हुए सेन समाज जनसमूह को संबोधित करते हुए बालूलाल सेन नायाब रिटायर्ड तहसीलदार ने बताया कि दिनांक 28 सितंबर 2024 को चितौड़गढ़ सरस डेयरी के व्यवस्थापक की मीटिंग मरमी माताजी राशमी में आयोजित की गई जिसके बाद एमडी श्री सुरेश कुमार सेन पर आधा दर्जन से ज्यादा असमाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें श्री सुरेश सेन बाल बाल बचे समाजजन को संबोधित करते हुए सुरेश सेन हटीला पुर ने कहा कि एमडी सेन बहुत ही सरल सहज ईमानदार व्यक्ति के धनी होकर अपना कार्य कर रहे हैं इनकी कार्य शैली से राज्य सरकार भी प्रभावित है सरस डेयरी का दो जिलों के एमडी पद पर कार्यरत है जो व्यवस्थित वह अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैं जिससे भ्रष्टाचारी लोग जो सरस डेयरी को माफिया की तरह चलाना चाहते हैं और राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करवाना चाहते हैं इस हमले को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था जिसके विरोध में वह सेन की सुरक्षा के लिए समस्त सेन समाज आज इकट्ठा होकर नामजद अपराधियों की  गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करें जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सत्यनारायण सेन सेन समाज सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष ने प्रशासन से निवेदन किया हे की सेन को ( गनमैन ) के साथ सुरक्षा प्रदान की जावे इस ज्ञापन में सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा,सेन युवा एकता मंच,श्री सेन युवा संस्थान,नारायणी सेना संस्था भीलवाड़ा ,ने विरोध दर्ज करवाया साथ ही सेन समाज से कैलाश चंद्र सेन गोपाल सेन शिवकुमार सेन बाबूलाल रतनलाल सेन भेरूलाल सेन मनोहर लाल सेन भरत लाल सेन सुरेश कुमार सेन,दिनेश सेन यशवर्धन सेन ,भगत सेन ,मुकेश सेन ,नंदराम सेन,सहित कई अन्य समाजजन एकत्रित थे