भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य गहलोत का राजकीय सेवानिवृत्ति कार्यक्रम हुआ

भीलवाड़ा समाचार (गोपाल उचेनिया)भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज प्रांतीय संयोजक कृष्ण देव मिश्रा,  किशोर राजपाल व गुलाबपुरा शाखा अध्यक्ष कन्हैयालाल  सोनी के सानिध्य में शाखा के वरिष्ठ सदस्य रतन सिंह  गहलोत की 22 वर्ष राजकीय सेवा (शिक्षक) के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शाखा द्वारा दुपट्टा, माला, साफा व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । गुलाबपुरा शाखा के सम्मानित सदस्यों द्वारा भी  गहलोत  का स्वागत किया गया गहलोत साहब ने परिषद सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही परिषद के कार्य में तन मन धन से अधिकतर समय व सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष लादुराम जाट, शाखा सचिव अमर सिंह राठौड़, शाखा वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर, अशोक अजमेरा,   ओमप्रकाश  चौहान,  भंवर लाल  शर्मा,  पूरणमल मानावत, अशोक  मानावत व  रेखा देवी अजमेरा, कैलाश देवी टेलर आदि परिषद सदस्य एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।