भाजपा ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया सेवा पखवाड़े का समापन

भीलवाड़ा समाचार @ भीलवाड़ा 2 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े का समापन जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम टंकी के बालाजी मंदिर परिसर में अजमेर के पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक लादूलाल पितलिया, गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाकर आयोजित हुआ। 

सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह मोटरास ने बताया कि सेवा पखवाड़े के समापन के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। सुभाष मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष मनीष पालीवाल के नेतृत्व में यूआईटी परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति कर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी प्रकार शास्त्री मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड के नेतृत्व में सिंधुनगर में शहीद हेमू कालानी की मूर्ति पर माल्यार्पण, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंघीवाल के नेतृत्व में विशाल मेगा मार्ट के पास अहिल्या बाई होलकर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन के नेतृत्व में आजाद नगर महाप्रज्ञ सर्किल पर चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर गोपाल तेली, ललित व्यास, राजेश सेन, किशोर सोनी, राहुल सोनी, दलीचंद गाडरी, राधेश्याम गाडरी, रोशन सिंह, लवकुमार जोशी, शंभूलाल वैष्णव, भगवतीलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।