भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के खिलाफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

राशमी।(कैलाशचन्द्र सेरसिया) उपखंड मुख्यालय पर झाड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में किया गया बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली जो उपखंड कार्यालय पहुंची जहां राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि राज्य की कांग्रेस सरकार के शासन का 1 वर्ष पूरा हो चुका है। 1 वर्ष के कार्यकाल में ही राज्य की जनता राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है। राज्य सरकार ने जानबूझकर पूर्व की भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है। पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है तथा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है । राज्य सरकार ने स्टेट हाईवे के टोल पुनः चालू करके, बिजली के बिलों की सब्सिडी खत्म करके जनता पर अतिरिक्त बोझ लाद दिया है । पूरे राज्य की जनता सरकार की गलत नीतियों से तंग आ चुकी है। एक और जहां राज्य सरकार अपने कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रही है वहीं परेशान जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है । अधिकतर विभागों में अधिकारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं । जिससे जनता के जरूरी काम ठप पड़े हुए हैं । सरकार के चुनावी वादे सिर्फ कागजी साबित हुए हैं । किसानों की कर्ज माफी हुई ना बेरोजगारों को भत्ता मिला ना ही सरकारी नीतियों पूरी हो पाई। कुल मिलाकर सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है । जनता सरकार की गलत नीतियों से तंग आ चुकी है ‌ भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है तथा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की नीतियों को पुनः लागू करने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने की मांग करती है । सरकार के रवैये में सुधार नहीं होने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुनः जनहित में शांति पूर्ण जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर , भाजपा महिला जिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा व्यास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।