बिजयनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटर साईकिल चोरो को गिरफ्तार किया

बिजयनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटर साईकिल चोरो को गिरफ्तार किया

बिजयनगर (अजमेर ) थानाधिकारी बिजयनगर दिनेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार किया
शहर व शहर के आसपास से लगातार बाइक चोरी घटनाओं को लेकर बिजयनगर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी
घनश्याम शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नसीराबाद पूनम भरगड के निर्देशानुसार सम्पति सम्बन्धी अपराधो व वाहनो की चोरी करने वालो की धरपकड हेतु एक
अभियान चला गया  जिसके तहत थानाधिकरी दिनेश कुमार चौधरी द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सुचना पर कार्रवाई करते हुए 27 मील चौराहे पर दौराने नाकाबन्दी एक मोटर साईकिल सीडी 100 ड्रिम आरजे 36 एसपी 4784 को मय अभियुक्त कमलेश व रवि उर्फ काना को पकड़ा गया
दौराने पूछताछ दोनों ने बाइक चोरी करना कबूला बिजयनगर पुलिस थाने में बाइक चोरी के दर्ज मामलों को लेकर अनुसंधान शुरू किया
शहर व शहर के आसपास के क्षेत्र से लगातार मोटर साईकिले व कार आदि चोरी हो रही वही बिजयनगर पुलिस छोटी मोटी कार्रवाई करके महज औपचारिकता कर रही है जिसको लेकर आमजन में रोष व्याप्त है

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो का नाम
कमलेश पुत्र रामलाल जाति नायक निवासी नाडी मौहल्ला बिजयनगर रवि उर्फ काना पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाति पडियार निवासी सरोज र्कीती कालोनी बिजयनगर

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के सदस्य
थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी
दयाललाल घनश्याम मीणा गजेन्द्र सिंह  त्रिलोक कुमार आदि शामिल थे              अशोक बाबेल बिजयनगर (अजमेर )