बागोर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वानर राज का किया अंतिम संस्कार

भीलवाड़ा समाचार (राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोर में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला है बागोर में वानरराज का आकस्मिक निधन हो गया था जिसमें विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल व समस्त ग्रामवासियों ने  विधिवत तरीके से गाँव मे कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए डीजे व ढोल के साथ शोभायात्रा निकाल वानरराज  का मंत्रोउचार के साथ अंतिम संस्कार किया जिसमे विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल अध्यक्ष भीमराज वैष्णव ने व ग्रामीणों अपने पूर्वज होने के नाते अपने कान केस भी दिए ओर  वानरराज की अस्तियो को गंगा में भी विसर्जित करने की चर्चा चल रही है जिसमे विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के अध्यक्ष बालू लाल माली बजरंगदल सयोजक भीमराज वैष्णव विहिप उपाध्यक्ष चेतन पुजारी प्रखंड सह सयोजक मुकेश माली गो रक्षा प्रमुख सांवर  आचार्य गो रक्षक विकाश कामड़ गो रक्षक सत्यनारायण सेन व डालू  तेली कालू दर्जी जगदीश तेली बड़े मंदिर के पुजारी गोपाल  ओझा  व समस्त ग्रामवासी मोजूद रहे