रात्याखेड़ा गाँव मे एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

भीलवाड़ा समाचार मांडलगढ़ महावीर सेन
कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा अनुसूचित जनजाति उपयोजनान्तर्गत माण्ड़लगढ़ पंचायत समिति के गोदित गाँव रात्याखेड़ा पंचायत समिति माण्ड़लगढ़ में आज बुधवार को करीब दोपहर 3 बजे एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने अधिक उत्पादन लेने के लिए किसानों को पुरानी किस्म के बीज बोने की अपेक्षा नवीनतम किस्म के बीज बोने की आवश्यकता जताई। डॉ. यादव ने केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि 54 किसानों को गेहँू किस्म राज 4238 प्रदर्शन के रूप में 40 किग्रा प्रति किसान दिया गया साथ ही गेहूँ उत्पादन हेतु खेत की तैयारी, बीजोपचार, खाद एवं उर्वरक, खरपतवार प्रबन्धन, सिंचाई की क्रान्तिक अवस्था एवं सुरक्षित अनाज भण्डारण के बारे में अवगत करवाया गया।
सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने, प्राकृतिक खेती, उन्नत पशुपालन, कम समय एवं कम लागत में अधिक उत्पादन लेने वाली फसलों की बुवाई करने एवं कृषक उत्पादक संगठन से जुड़कर आजीविका में वृद्धि करने का सुझाव दिया।