पारोली बरसाती नाले मे मोटरसाइकिल बही ,कड़ी मशक्कत कर निकाली बाहर

भीलवाड़ा समाचार@ दुर्गेश पाराशर, पारोली- रात्रि को हुई भारी वर्षा के बाद तथा प्रातः 6:00 बजे से लगातार 5 घंटे तक बारिश होने से पारोली क्षेत्र के आसपास के सभी ताल तलैया लबालब भरने के बाद बड़े नाले में तेज गति से पुलिया पर पानी बहने लगा इससे कोटडी जहाजपुर सड़क मार्ग पर आवागमन बंद हो गया फिर भी राहगीर जान जोखिम में डाल कर पुलिया को पार करते नजर आए इस दौरान हेमराज धाकड़ पुलिया पार करते समय तेज बहाव के कारण फिसल गया खुद को बचाते हुए मोटरसाइकिल को छोड़ दी और मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव में बह गई फिर ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया उधर चैनपुरा स्थित बनास नदी पुलिया पर 5 से 6 फुट पानी आ गया जिससे काछोला मार्ग का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया