निशुल्क चिकित्सा शिविर बीगोद में 167 नैत्र रोगियों की जांच हुई

भीलवाड़ा समाचार@ निशुल्क चिकित्सा शिविर बीगोद में 167 नैत्र रोगियों की जांच हुई। 50 मोतियाबिंद आपरेशन के योग्य रोगियों को निशुल्क आपरेशन के लिए नीयत रैफर किया गया। बीगोद मे आज लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर सफल रहा। मरीजों ने गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा आयोजित कैम्प का लाभ उठाया। कैम्प कस्बे वासियों के सहयोग से सफल रहा। स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय स्टाफ का भी अच्छा सहयोग रहा।