निपुण मेले का प्रधान कोशल देवी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भीलवाड़ा समाचार सांवरिया सालवी शक्करगढ़
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय शक्करगढ़ में विभागीय निर्देशानुसार प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के अंतिम दिवस  निपुण मेले का आयोजन जहाजपुर प्रधान कोशल देवी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ  वरिष्ठ अध्यापक बाबुलाल मीना ने बताया की   निपुण मेले में सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया अपनी अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बच्चों ने बहुत ही आकर्षक मॉडल, चार्ट, मिट्टी के खिलौने और अन्य उपयोगी सामग्री तथा विभिन्न प्रकार के गेम्स की स्टॉल लगाई  मेले में 21 गतिविधियों के  खेल खिलाए जिसमे पीईईओ क्षेत्र के 10 विद्यालयों से कुल 210 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे से 21 विजेता घोषित किए बच्चों को पारितोषिक वितरण कर उत्साह वर्धन किया गया साथ ही स्थानीय विधालय में महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई अतिथियों ने दोनो की जीवनी पर प्रकाश डाला इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोतीलाल मीना सहित विधालय स्टाफ एसएमसी एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे