नाकाबंदी के दौरान पकड़ा डोडा चूरा,दो आरोपी गिरफतार

भीलवाड़ा समाचार करेड़ा सम्पत लाल कुमावत 

करेड़ा।
थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में से डोडा चूरा बरामद करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर कार को जप्त किया।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि मय जाप्ता के साथ क्षेत्र में सोमवार को गस्त के दौरान टोकरा चौराहे पर नाकाबंदी चल रही थी। दोपहर करीब 3 बजे ज्ञानगढ की तरफ से एक लाल रंग की स्विफ्ट कार आ रही थी जिसको रूकवा कर तलाशी ली तो दो कट्टों में डोडा चूरा मिला जिस पर पुलिस ने कार में सवार राकेश पिता पेमा मेघवाल निवासी सनोखी जिला जैतारण व उदा पिता लादू विश्नोई निवासी सांवल को पकड़ कर पुलिस थाना लाकर पूछताछ की तो बताया की उक्त डोडा चूरा कपासन से सुरेश भील से खरीदा और अशोक पिता जवार विश्नोई को देना बताया वहीं इन आरोपीयों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस मार्ग से डोडा चूरा ले जा चुके हैं और बिच्छू व सीआर गैंग के सदस्य हैं वहीं राकेश मेघवाल के खिलाफ विभिन्न पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं