धाकड़ खेड़ी में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा समाचार‌ 
मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी प्रथम में वर्ष 2025 व 26 कार्य योजना के प्रस्ताव लिए गए ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच राधाबाई धाकड़ ने की ग्राम सभा के प्रस्ताव ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने प्रस्ताव लिए इस ग्राम सभा में धाकड़ खेड़ी बागीद हिंगोनिया भवानी पूरा आदि गांव के महिला पुरुषों ने ग्राम सभा में भाग लिया बागीद के पूर्व वार्ड पंच और समाजसेवी ने ग्राम सभा में बागीदमें शमशान घाट निर्माण सीसी रोड नाली निर्माण महिला स्नानागार पुलिया निर्माण गांव में रोड लाइट आदि प्रस्ताव दिए इस ग्राम सभा में टीवी और शुगर कैंसरऔर भी अनेक बीमारियों के बारे में तंबाकू का सेवन नहीं करने का का संकल्प सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई इस ग्राम सभा में सरपंच राधाबाई धाकड़ पूर्व वार्ड पंच व समाजसेवी भीम सिंह कानावत ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा सहायक सचिव दिनेश कुमार आर्य प्रकाश सालवी ओंकार लाल धाकड़ मांगीलाल धाकड़ गोपाल सालवी रिंकी वैष्णव और भी कर्मचारी गण व गणमानी लोग मौजूद थे