दानपात्र से निकले तहतर हजार

आकोला (रमेश डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंवरा के हनुमान जी के यहां पर मंदिर विकास समिति के बैठक समिति के अध्यक्ष ठाकुर दिलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा हुई । सदस्यों की उपस्थिति में भगवान का दान पत्र खोला गया जिसमें 73766 रूपये निकले। इस अवसर पर भंवर लाल जैसवाल, दिनेश पोरवाल,सत्यनारायण लड्ढा, लादू दास, पुजारी रोशन लाल वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।