थाने से 100 मीटर दूर युवक के साथ अज्ञात लोगों ने की जमकर मारपीट

भीलवाड़ा समाचार @ जिले के माण्डल कस्बे में अज्ञात लोगों ने सरेआम बस स्टैंड पर एक युवक के साथ मारपीट की है ! करीब 15 मिनट तक चले इस गुंडागर्दी के खेल में ना पुलिस पहुंची मौके पर ना ही किसी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया ! मजे की बात यह है कि यह घटनाक्रम थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ ,कस्बे में फिल्मी स्टाइल में चली मारपीट की चर्चा होने लगी