चंवरा का हनुमान जी के दान पत्र खोला

भीलवाड़ा समाचार‌ 
आकोला (रमेश चंद्र डाड )बड़लियास के निकट बेड़च नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंवरा का हनुमान जी के यहाँ  मंगलवार को दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 1 लाख  42 हजार 333 रूपये की राशि प्राप्त हुई। 
इस अवसर पर  चंवरा के हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर सुरेश बसेर, गोपाल गुर्जर  , सत्यनारायण काबरा कालू सिंह चौहान ,मदन मेवाड़ा , लक्ष्मण सिंह , गोपाल कोटारी पुजारी प्रहलाद वैष्णव, रोशन वैष्णवदिनेश पोरवाल  ,रमेश चंद्र डाड,ताराशंकर जायसवाल, कालू जायसवाल, मोहन सिंह लादु गुजर राव,  छोछु गुजर किशना रेबारी ,घनश्याम राठी 
 सहित कई भक्त उपस्थित थे।