ग्रामीण पीली की खदानों से धन के रूप में पीली मिट्टी लाए

भीलवाड़ा समाचार 
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा ,खजीना,चांदगढ़,जीवा का खेडा, दोवनी, नाहरगढ़, रानीखेड़ा, श्रीपुरा, थंला, गेगा का खेडा, गेतापारोली,बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा, सुरास ,मेहताजीकाखेडा, रघुनाथपुरा सहित दर्जनों गांवों में मंगलवार सुबह धनतेरस पर्व पर ग्रामीण पास की पीली की खदानों से धन के रूप में पीली मिट्टी लेकर आए तथा गांव के बाहर स्वास्तिक बनाकर शुभ कार्य का शुभारंभ किया।