कोटडी में रात को सन्दिग्ध घूमते दो व शांति भंग में तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा समाचार‌ 
कोटडी थाना पुलिस ने देर रात कस्बे में घूमते दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा  वही लड़ाई झगड़ा करके शांति भंग के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है। कोटडी थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि अभिषेक पिता शान्ति लाल सेन व हेमराज पिता छोटू लाल सेन निवासी शाहपुरा  को सोमवार देर  रात कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमते हुए 
 जबकि  शांतिलाल पिता गोपाल गाडरी उम्र 24, राजू पिता हीरालाल गाडरी उम्र 23 व  मूलचन्द पिता लक्ष्मण गाडरी उम्र 38 साल सभी निवासी चतरपुरा  को लड़ाई झगड़ा करते हुए शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।