कोटडी में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा समाचार। कोटड़ी।
पंचायत समिति सभागार में घुमंतू, अर्ध घूमंत और विमुक्त जातियों के लिए निशुल्क पट्टा वितरण ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गरीबो के कल्याण के किये हमेशा स्कार्क़तमक सोच रख रही है। ब्लॉक के 250 परिवारों को निशुल्क पट्टे वितरित किये जा रहे है। गावो के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी। विकास अधिकारी राम विलास मीणा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी जी की एवं शास्त्री जी की जयंती मनाई गई एवम प्रतिमाओं पर फूल माला अर्पण कर महापुरुषों को श्रद्धाजली दी एवम उनके द्वारा देश के योगदान  पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पंचायत समिति कोटडी की 33 पंचायतों के चिन्हित 250 लोगो को निशुल्क पट्टा वितरण किया गया।  वही भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में भी लाभार्थियों को भेजा गया।
इस दौरान भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, भाजपा के संरक्षक कन्हैया लाल जाट, पंचायत समित के कार्मिक एवं लाभार्थी मौजूद रहे।