कुए में मिली महिला की लाश , पुलिस पहुची मौके पर ,निकालने के प्रयास जारी

भीलवाड़ा समाचार @ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के देवली खेडा गाँव के पास एक महिला की कुए में लाश मिली जिससे वहां सनसनी फैल गई !घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई ,सूचना पर कोटड़ी थाना के सहायक उप निरीक्षक मंथरा सिंह ,दीवान सतपाल मय जाब्ता मौके पर पहुचे ,भीलवाड़ा समाचार को मिली जानकारी के मुताबिक देवली खेडा गाँव के पास आज सुबह मांगी पत्नी हमीरा गुर्जर (40) की लाश मिली ,मांगी का ससुराल बिगोद थाना क्षेत्र के मोहि गाँव मे बतया है जबकि देवली खेडा उसका पियर है ,मांगी के साथ कोई हादसा हुआ है या उसने आत्महत्या की यह फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है ,पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है है !!!!