काछोला महाकल का शिव अभिषेक एवं रात्रि जागरण आयोजन

भीलवाड़ा समाचार अक्षत पाराशर(काछोला)
 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर काछोला ग्राम मे प्रताप सागर किनारे चारभुजा मंदिर के तल मे विराजित देवो के देव महादेव के हर वर्ष की भाती पारीक समाज द्वारा होने वाले रात्रि जागरण व शिव अभिषेक का आयोजन हुवा, पंडित पुरुषोत्तम पाराशर, पंडित अक्षत पाराशर, पंडित राजेश शर्मा,ने रौद्र अभिषेक कर आराध्य देव भोले नाथ को प्रसन्न किया, पूरी रात्रि भोले के भजनो से गुंजा पंडाल प्रातः 4बजे शिव अभिषेक कर की भोले की भव्य आरती.