कांग्रेस को मिल गया राहुल का उत्तराधिकारी कौन है वह पढे

चेतन ठठेरा नईदिल्ली/ लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर रोज न रोज कई नाम सामने आ रहे है । अब राहुल गांधी इस्तीफा प्रकरण में एक नया लेकिन चिरपरिचित नाम सामने आया हैऔर इस बार लगता है गांधी परिवार ने कांग्रेस के उत्तराधिकारी के लिए अंतिम फैसला कर लिया है और अब मुकुल वासनिक कांग्रेस के नए अध्यक्ष हों सकते है । उनके नाम पर कल सोमवार को होने वाली बैठक मे मोहर लग सकती है । दरअसल सोमवार को कार्यसमिति की बैठक हो सकती हैं और इसी बैठक में मुकुल के नाम की अधिकृत घोषणा होगी। मुकुल गांधी परिवार के पुराने वफादार एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। मुकुल सबसे लंबे समय तक AICC के जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं। मुकुल की नियुक्ति अहमद पटेल-अशोक गहलोत टीम की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब AICC में अहमदभाई-गहलोत-वासनिक-अविनाश पांडे की टीम राज करेगी।इन सभी नेताओं की सोनिया-प्रियंका के साथ  अच्छी ट्यूनिंग\' है।* *नियुक्ति का पूरी कांग्रेस में स्वागत* दूसरी और अब पूरी कांग्रेस के सामने एक यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है। एक साधु और संन्यासी की मुद्रा में आए राहुल का आखिर क्या रोल होगा ? क्या राहुल कांग्रेस के \'ब्रांड एंबेसडर\' की तरह पूरे देश में घूम-घूम कर कांग्रेस का प्रचार करेंगे ? फिलहाल मुकुल वासनिक की संभावित नियुक्ति का पूरी कांग्रेस में स्वागत हो रहा है।कांग्रेस की बुजुर्ग और नौजवान दोनों पीढ़ियां मुकुल से खुश हैं, क्योंकि 59 वर्षीय मुकुल न तो हैं जवान और न ही बूढ़े. इस तरह मुकुल का चयन कर आलाकमान ने बीच का रास्ता ढूंढा है। मुकुल की संभावित नियुक्त का एक और महत्वपूर्ण पहलू है. कांग्रेस का चार्ज अब किसी अनाड़ी नेता के पास नहीं जाएगा. एक तरह से कांग्रेस का \'रिमोट कंट्रोल\' अभी भी सोनिया-प्रियंका-अहमद भाई के पास रहेगा।