कड़ाके की सर्दी के चलते जिला कलेक्टर ने 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया


राशमी।(कैलाश चन्द्र सेरसिया) क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के कारण जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया। क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के कारण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर 1 जनवरी 2020 से 4 जनवरी 2020 तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों हेतु जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया। उक्त आदेश जिले के राजकीय निजी एवं सीबीआई से मान्यता प्राप्त विद्यालय पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के अनुसार रहेगा। जहाँ अर्द्धवार्षिक परीक्षा संचालित हो रही हैं उनका परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।