उपनगर पुर में पथ संचलन एवम विजयादशमी उत्सव 12 अक्टूबर को

भीलवाड़ा समाचार राजकुमार गोयल पुर खंड संघचालक गोपीलाल बलाई ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुर मंडल का विजयादशमी उत्सव ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 12 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे मनाया जायेगा उत्सव के पश्चात पथ संचलन पुर के मुख्य मार्ग से निकलकर समापन पुनः ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर होगा ।।