आजाद समाज पार्टी के शाहपुरा जिला अध्यक्ष बने पेंटर भेरूलाल रेगर

भीलवाड़ा समाचार - रमेश भाट (गोयल) पंडेर - जिले के पंडेर क्षेत्र आजाद समाज पार्टी के शाहपुरा जिला अध्यक्ष बने भेरूलाल रेगर को आजाद समाज पार्टी काशीराम राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया द्वारा पडेर निवासी पेंटर भेरूलाल रेगर को शाहपुरा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। वहीं आजाद समाज पार्टी से 2024 विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा भेरूलाल रेगर को टिकट दिया गया था। जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र से भेरूलाल रेगर ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था वही भेरूलाल ने बताया बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व काशीराम द्वारा उनके विचारों बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय महासचिव रवींद्र भाटी  व प्रदेश प्रभारी सतपाल चौधरी प्रदेश सह प्रभारी धर्मेंद्र कुमार जाटव प्रदेश अध्यक्ष अमरचंद हरसोलिया की सहमति से मुझे आजाद समाज पार्टी शाहपुरा जिला अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी मिली है। उसे पूरी लगन व मेहनत से पूरा करूंगा हर गरीब मजदूर की आवाज बनकर खड़ा रहूंगा। इस मौके पर पंडेर क्षेत्र के पेटर भैरु लाल रेगर को आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष नियुक्त करने पर कस्बे में ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।