तिलस्वा महादेव में नाड़ी में डूबे भाई बहन, नहाने के दौरान पैर फिसला, दोनों की हुई मौत

भीलवाड़ा समाचार‌ 
तिलस्वा महादेव स्थित कांस्या रोड पर आज नाड़ी में डूबने से दो भाई बहन की मौत हो गई। थाना अधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि मलाना सवाई माधोपुर निवासी राजवीर पिता मुकेश नाथ उम्र 8 वर्ष एवं मोनिका पुत्री मुकेश नाथ उम्र 11 वर्ष दोनों भाई बहन आज कांस्या रोड स्थित नाड़ी में नहाने गए थे, जहां पैर फिसलने से दोनों पानी में डूब गए ।
दोनों को डूबता देख रास्ते से जा रहे एक युवक ने नदी में फ़लाँग लगा बचाने का प्रयास किया और बाहर निकाला। घटना के बाद परिजन दोनों को क़स्बा स्थित सामुदायिक अस्पताल में लाए । जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया है।
दोनों भाई-बहन अपनी मां रेखा के साथ बीते कुछ दिनों पूर्व ही नाना रामस्वरूप के घर छुट्टियाँ मनाने आए थे। मृतकों का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।
सूचना के बाद तहसीलदार इमरान ख़ान एवं पटवारी महेश चौधरी भी मौके पर पहुँचे है और जानकारी जुटाई है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।