अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला भीलवाड़ा एवं शाहपुरा का संयुक्त रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

भीलवाड़ा समाचार‌ 
भीलवाड़ा ( KK Bhandari )
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला शाखा भीलवाड़ा एवं शाहपुरा का संयुक्त रक्तदान शिविर दिनांक 1 अक्टूबर 2024  मंगलवार को विजयवर्गीय धर्मशाला भीलवाड़ा में प्रातः 11:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष  केसर सिंह  चंपावत एवं विशिष्ट अतिथि योगेश पारीक, भीलवाड़ा विधायक  अशोक कोठारी, हेमेंद्र शर्मा, प्रबोधक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सोढ़ी, सीपी जोशी , रामेश्वर लाल  बाल्दी, जिला अध्यक्ष जोधपुर गुमान सिंह  गहलोत, जिला अध्यक्ष झालावाड़ प्रेम सिंह, ब्यावर के जिला अध्यक्ष विनोद डागर, एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तंवर, प्रबोधक संघ के आईटी सेल प्रभारी गजराज सिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर ,जिला अध्यक्ष शाहपुरा किशन सिंह राठौड़ ,जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा ललित कुमार तिवारी प्रगतिशील के नीरज शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राणावत व मनोज सुल्तानिया ने किया। कार्यक्रम में सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा गोपाल विजयवर्गीय एवं एचडीएफसी बैंक का विशेष सहयोग रहा। प्रबोधक दिवस पर 124 ब्लड यूनिट मतदान किया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर लाल भील ने दी है।