हाजीवास विद्यालय के शिक्षक लोढा होंगे जिला स्तर पर सम्मनित

भीलवाड़ा समाचार बनवारी शर्मा 
राज्य सरकार द्वारा शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शाहपुरा के  रा. उ.मा. विद्यालय मे 5 सितंबर को होगा जिसमें  कक्षा वर्ग 1 से 5 के लिए कोटडी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाजीवास के शिक्षक विनीत कुमार लोढा का चयन हुआ है। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में आयोजित होगा। शिक्षक लोढा मूलतः कोटडी निवासी है।उन्हें विगत 27 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन बार व जिला स्तर पर एक बार सम्मनित किये जा चुके है शिक्षक लोढा जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा न छुटे इसके लिए उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने सहित शिक्षा के क्षेत्र में कई  उत्कृष्ठ कार्य करने पर जिला स्तर पर  चयन हुआ है। शिक्षक संगठन राष्ट्रीय उपशाखा कोटडी के अध्यक्ष चैन सिंह कानावत सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण महावर ने शिक्षक  लोढा को बधाई देते हुए जिला स्तर पर चयनित होने की अग्रिम बधाई दी।