बिजौलिया में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई विभाग जुटा मेंटेनेंस में

भीलवाड़ा समाचार बिजौलिया (ललित चावला)l बिजौलिया में आज आकाशीय बिजली गिरने से  बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई गई हैl 33 kv ग्रिड पर 17 इंसुलेटर जल गएl तारें ढीली पड़कर टूट गईl 
बिजली विभाग के जेईएन हेमेंद्र नावर ने बताया कि 33 kv लाइन रीको जिससे बिजौलिया सिटी और रीको क्षेत्र की सप्लाई चलती है,बिजली गिरने से सुबह से लेकर अभी तक 17 इंसुलेटर बदले जा चुके हैl तीन बार 33 kv के टूटे हुए तार जोड़े जा चुके है |आकाशीय बिजली के कारण इंसुलेटर और तार की क्षमता कमजोर हो जाती है इस कारण हर थोड़ी देर में लाइन फाल्ट होती है | बिजली गिरने से पुरे दिन से विधुत आपूर्ति बाधित रहीl| विधुत विभाग की पूरी टीम मिलकर लगातार कार्य कर रही हैl जेईएन नावर ने प्राकृतिक आपदा में लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की हैl