नगर परिषद भीलवाड़ा में कर्मचारी संगठन चुनाव आज

भीलवाड़ा समाचार (महेन्द्र नागौरी)नगर परिषद फेडरेशन के चुनाव 13 मई कोराजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा नगर परिषद भीलवाड़ा के अध्यक्ष पद के चुनाव 13 मई को होंगे । 
    अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु प्रवीण मीणा एवं विजय लोढा मैदान में है चुनाव हेतु मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 4-00 बजे तक होगा एवं मतगणना शाम 5:00 बजे होगी चुनाव हेतु फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री हर नारायण माली को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है ।      
      चुनाव अधिकारी अमृतलाल खटीक जिला परियोजना अधिकारी को एवं उप चुनाव अधिकारी पारस कुमार जैन अभियंता को नियक्त किया 
गया है ।