नगर निगम भीलवाड़ा की पहली समीक्षा बैठक महापौर राकेश पाठक ने ली

भीलवाड़ा समाचार 
भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी) भीलवाड़ा नगर परिषद के नगर निगम बनने के बाद निगम कार्मिको की बुधवार को पहली समीक्षा बेठक को सम्बोधित करते हुवे निगम महापौर राकेश पाठक, आयुक्त हेमाराम चौधरी ।
इस दौरान अप बैठक में नगर निगम के तकनीक अधिकारी एवं विभिन्न अनुभवों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे ।