देशभक्ति के रंग में रंगी भीलवाड़ा में तिरंगे की लाइट को लगा पलीता, लाखो कि ट्रैफिक लाइटे भी बन्द

भीलवाड़ा समाचार 
भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी) वह4नगर विकास द्वारा एक माह पूर्व जिले में पहली बार लाखो रुपये खर्च कर भीलवाड़ा शहर की मुख्य सड़कों के विधुत्त पोल पर तिरंगे CC रंग के स्वरूप आकर्षक विद्युत लाइटिंग लगा कर शहर की सुंदरता में चार चांद लगने से पहले 
इन लाइटों को पलीता लग गया , जिसके चलते शहर के बस स्टैंड से लेकर नेहरू रोड के विधुत्त पोल पर लगाई आकर्ष लाइटे बन्द पड़ी है ।
आप को बतादे की आज से करीब एक माह पूर्व भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास द्वारा प्रत्येक एक विद्युत पोल पर करीब 3 हजार 2 सौ रुपए की लागत से तिरंगे के रंग के स्वरूप विद्युत लाइटिंग लगाई गई, भीलवाड़ा शहर में करीब 1000 से अधिक विद्युत पोलों पर यह लाइटिंग लगाई गई है. यही नहीं भीलवाड़ा शहर के अन्य मुख्य सड़कों पर भी यह लाइटिंग लगाई गई इसके साथ ही भीलवाड़ा के अजमेर रोड से चित्तौड़गढ़ रोड तक यह लाइटिंग लगाई गई  ।
.उधर न्यास द्वारा लगाई गई लाइटों को लेकर आंम जन में चर्चा है कि न्यास के जिम्मेदार इस
तरह के नवाचार के नाम पर अपनी जेबें भर रहे है,जो इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि समय से पहले घटिया स्तर की आकर्षक विद्युत लाइटिंग ने समय से पहले ही दम तोड़ दिया ।
  इसी तरह भीलवाडा नगर परिषद ने  भी भीलवाडा में ट्रफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर एक बार नही दो दो बार शहर के मुख्य मार्गो एव चौराहों पर लाखो खर्च ट्रेफिक लाइटे लगाई गाई जो शहर  में शो पीस बन कर रह गई ।