चेचाणी को सभापति बनने पर किया समाज द्वारा अभिनंदन

भीलवाड़ा समाचार ( जमना लाल तेली ) श्री माहेश्वरी सेवा समिति सुभाष नगर भीलवाड़ा द्वारा कल नगर परिषद, भीलवाड़ा की सभापति मंजू देवी चेचाणी का समाज के द्वारा सभापति बनने पर अभिनंदन किया गया इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश चंद्र सांमरिया, मंत्री राजेंद्र कुमार राठी, चंद्रप्रकाश कालिया, प्रमोद मुंदरा मुकेश चेचाणी, राधेश्याम सोडाणी, विनोदगट्टानी , तेजपाल काबरा जिला माहेश्वरी सभा सहसचिव महेंद्र काकानी, सत्य नारायण चौधरी, राज कुमार बांगड़, राजेंद्र जागेटिया, दीपक लड्ढा और महिला संघठन अध्यक्ष इंदिरा अजमेर, मंत्री मीना बांगड़, युवा संगठन अध्यक्ष आकाश तोतला, मंत्री गुंजन झावर,एवं समाज के कई जन उपस्थित थे