करंट लगने से किसान की मौत

भीलवाड़ा समाचार 
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के बड़ला ग्राम पंचायत क्षेत्र के सोलंकिया का खेड़ा गांव में आज सोमवार सुबह खेत पर फसल की पिलाई करने गए, किसान की करंट लगने से मौत हो गई, बड़लियास थाना पुलिस ने शव का कोटड़ी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया । एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि सभी सोलकियां का खेड़ा निवासी गोवर्धन सिंह पिता लाल सिंह राजपूत उम्र 53 वर्ष आज सुबह खेत पर फसल की पिलाई करने गया था, कुछ देर बाद खेत पर मवेशियों को लेकर गए भतीजा मिठू सिंह ने अंकल गोवर्धन सिंह को जमीन पर गिरे हुए देखा, इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जहां परिजन गोवर्धन सिंह को कोटड़ी चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।।